spot_img
Monday, August 4, 2025

Raipur To Jabalpur Train: रायपुर से जबलपुर के बीच नई इंटरसिटी एक्सप्रेस सेवा शुरू, सीएम विष्णुदेव साय ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर : Raipur To Jabalpur Train: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को अब सीधे जबलपुर से जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित इंटरसिटी एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत हो गई...

Latest Posts

Woman Encountering Hyena : लकड़बग्घे से भिड़ी महिला, पत्नी ने मौत के मुंह से बचाया पति को

 

Woman Encountering Hyena

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक महिला ने लकड़बग्घे से भिड़ कर अपने सुहाग की जान बचा ली। क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक लकड़बग्घे के हमले में महिला का पति घायल है।

अगर महिला अपंने पति की सुरक्षा के लिए लकड़बग्घे से नहीं भिड़ती, तो लकड़बग्घा उसके पति की जान ले ही लेता।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम इंगरा में रहने वाले नंदू राम यादव पिता घस्सु यादव उम्र 32 वर्ष अपने घर से लगे खेत में पानी देने के लिए सुबह करीब 5:00 बजे गया हुआ था,

Woman Encountering Hyena

उसके बाद अचानक से उनके खेत में घुसे लकड़बग्घे ने उसके ऊपर हमला कर दिया। हमले से नंदू राम यादव ने अपने पत्नी सुगनी यादव को बचाव के लिए आवाज दी। जिससे उसकी पत्नी दौड़ते हुए खेतों में आई और अपने पति को बचाने के लिए डंडे से लकड़बग्घे के ऊपर हमला कर दिया।

जिससे लकड़बग्घा वहीं पर मर गया और उसके पति को भी काफी चोंटे लगी हैं। उसके पश्चात उसको एंबुलेंस द्वारा मकड़ी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां पर उनका उपचार जारी है।

Woman Encountering Hyena

लकड़बग्घे को वन विभाग की टीम के द्वारा पशु चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर उसका पोस्टमार्टम किया गया। पशु चिकित्सक ने पोस्टमार्टम में हेड इंज्युरी होने पर उसकी मृत्यु होना बताया।

लकड़बग्घा सबसे आदमखोर डरावना जंगली शिकारी जानवर है, जो बहुत ही खतरनाक होता है। लकड़बग्घों की एक खासियत है कि ये अगर झुंड में हों तो शेरों से भी नहीं डरते, जिन्हें धरती का सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.