spot_img
Tuesday, August 12, 2025

Horrific Road Accident : दिल दहलाने वाला सड़क हादसा…! अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक और खड़े राहगीरों को रौंदा…5 की दर्दनाक मौत…CM योगी ने व्यक्त...

श्रावस्ती, 11 अगस्त। Horrific Road Accident : उत्तर प्रदेश के हरदत्त नगर गिरंट थाना अंतर्गत हरबंशपुर चौकी क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 9 बजे...

Latest Posts

Woman dies due to wrong injection in Chhattisgarh: दर्द का इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत. पाइल्स से पीड़ित थी महिला, मेडिकल संचालक पर FIR दर्ज

Woman dies due to wrong injection in Chhattisgarh

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से एक हॉस्टल अधिक्षक महिला की जान चली गई। महिला बवासीर से पीड़ित थी। इंजेक्शन लगाने के बाद महिला के हाथ-पैर सुन्न पड़ गए। आनन-फानन में  अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले वक्त महिला ने रास्ते में मौत हो गई। पूरा मामला शंकरगढ़ थाने क्षेत्र की है।

 

मेडिकल संचालक अशोक बंगाली

जानकारी के मुताबिक, हॉस्टल अधीक्षिका गायत्री मिंज(40) जगीमा हॉस्टल में पदस्थ अपने पति के साथ शकरगढ़ के लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पहुंची। लक्ष्मी मेडिकल के संचालक अशोक बंगाली ने गायत्री मिंज को दर्द का इंजेक्शन लगाया। जिससे उनके हाथ-पैर सुन्न पड़ गए। उन्हें तुरंत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ने जाने का फैसला किया गया। लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।

मेडिकल संचालक ने लगाया इंजेक्शन

गायत्री मिंज को कुछ दिनों से पाइल्स की समस्या से परेशान थी। उसे असहनीय दर्द हो रहा था।  वही बुधवार की शाम को गायत्री मिंज अपने पति के साथ शंकरगढ़ के लक्ष्मी मेडिकल पाइल्स का ईलाज कराने पहुंची। लक्ष्मी मेडिकल में डॉक्टर की अनुपस्थिती में मेडिकल संचालक अशोक बंगाली ने ही दर्द का इंजेक्शन लगा दिया।लक्ष्मी मेडिकल

महिला के रास्ते में तोड़ा दम

इंजेक्शन लगाने के बाद गायत्री मिंज के हाथ-पैर सुन्न पड़ गए। जिसके बाद उनके पति ने गायत्री को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाने का फैसला किया। वही अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त गायत्री मिंज ने दम तोड़ दिया।

 CHHATTISGARH CRIME NEWS: दहल उठा सूरजपुर, कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, एक ही दिन में 4 मर्डर से दहशत

इस घटना की शिकायत गायत्री के परिजनों ने शंकरगढ़ थाने में दर्ज कराई है। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल संचालक अशोक बंगाली के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस समय शंकरगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। वहीं, CMHO डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि BMO अपनी टीम के साथ शुक्रवार को मौके पर जाकर कार्रवाई करेगी।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.