AB News

Windsor Castle Heist : नकाबपोश चोरों ने ब्रिटेन के शाही महल की सुरक्षा में लगाई सेंध, विंडसर कैसल में चोरी

Windsor Castle Heist

ब्रिटेन। कड़े सुरक्षा घेरे के बावजूद ब्रिटेन के शाही महल की सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक किंग चा‌र्ल्स तृतीय के विंडसर कैसल में चोरी हुई। 13 अक्टूबर की रात को दो नकाबपोशों ने महल में घुसने से पहले ट्रक से गेट का दरवाजा तोड़ा और छह फीट की बाड़ फांदकर महल में घुसे।

इतना ही नहीं सुरक्षा का धता बताते हुए एक नकाबपोश फॉर्म हाउस पर खड़ा छोटा ट्रक लेकर चंपत हो गया, जबकि दूसरा क्वाड बाइक को लेकर भाग गया। विंडसर कैसल एस्टेट प्रिंस विलियम और केट मिडलटन का पारिवारिक घर है। ब्रिटिश पुलिस ने सोमवार को इस चोरी की पुष्टि की।

Windsor Castle Heist

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त किंग चाल्र्स और रानी कैमिला विंडसर कैसल में ही मौजूद थे, जबकि प्रिंस विलियम-केट मिडलटन और उनके तीन बच्चे कुछ ही दूरी पर एडिलेड कॉटेज में सो रहे थे। फ़िलहाल अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुुई है। लेकिन इस घटना के बाद महल की सुरक्षा को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई है।

वहीं विंडसर कैसल में पहले भी सुरक्षा में चूक के मामले सामने आ चुके हैं। साल 2021 में क्रिसमस के दिन एक हथियारबंद हमलावर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया था। पिछले वर्ष फरवरी में भी किंग चाल्र्स के निवास पर घुसे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।

Exit mobile version