Chhattisgarh government will constitute reform commission on the lines of UPSC रायपुर. CGPSC की तैयारी कर रहे और इस परीक्षा से जुड़े लोगो के लिए खबर है कि छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही सुधार आयोग का गठन करने जा रही है, इसका ऐलान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए सदन में किया है, उन्होंने कहा कि सीजीपीएससी एग्जाम प्रक्रिया को और बेहतर किया जाएगा.

ओपी चौधरी ने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के हितों का भी खास ध्यान रखा जाएगा ताकि राज्य के युवाओं को यूपीएससी की भी तैयारी में लाभ मिले, उन्होंने कहा कि सीजीपीएससी में छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति पर आधारित प्रश्न पत्रों का समावेश किया जाएगा, आयोग के गठन के लिए रिटायर्ड IAS-IPS का सहारा लिया जाएगा, एग्जाम की प्रक्रिया में सुधार के लिए यूपीएससी के सलाहकारों से भी संपर्क किया जा रहा है.

Chhattisgarh government will constitute reform commission on the lines of UPSC
बता दे कि कांग्रेस शासन काल में PSC को लेकर कई गड़बड़ियां सामने आई थी जिसके बाद से इस मुद्दे को विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने उठाया था, अब सत्ता में आते ही PSC में बदलाव की तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़े – पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने पौन एकड़ जमीन में किए ये कारनामें! अब जाकर हुआ खुलासा
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्तियों में पारदर्शिता को लेकर सरकार ये फैसला जल्द लेगी, परीक्षा की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए और स्थानीय छत्तीसगढ़िया युवाओं के हितों की रक्षा के लिए बेस्ट ट्रांसपेरेंट मॉडल अप्लाई किया जा सके.