AB News

अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट! जामनगर जू में छत्तीसगढ़ से भेजे जाएंगे वन्‍यजीव, केंद्रीय चिड़ि‍याघर से मिली मंजूरी

Wildlife sent from Chhattisgarh to Jamnagar Zoo

देश के सबसे बड़े औद्योगिक घरानों से मकेश अंबानी ने अपने बेटे की ख्वाहिश पूरी करने के लिए छत्तीसगढ़ से वन्यजीवों को मंगवाया है, दरसल गुजरात के जामनगर में अंबानी परिवार का ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर (GZRRC) है जहां छत्‍तीसगढ़ से वन्‍यजीव भेजे जाएंगे, जीजेडआरआरसी ने केंद्रीय चिड़ि‍याघर प्राधिकरण (सीजेडए) को पत्र लिखकर वन्‍य जीव की मांग की थी.

जामनगर जू में छत्‍तीसगढ़ से भेजे वन्‍यजीव, केंद्रीय चिड़ि‍याघर से मिली मंजूरी

इसे भी पढ़े – अनंत-राधिका की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का आज तीसरा दिन, फंक्शन में छाई रही सितारों की मस्ती, विदेशी मेहमानों ने जाहिर की खुशी

जीजेडआरआरसी की तरफ से इस संबंध में 28 दिसंबर 2023 को सीजेडए को पत्र लिखा था, जीजेडआरआरसी के आग्रह पर सीजेडए ने छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी प्राणी उद्यान से 3 गौर यानी बायसन को ले जाने की अनुमति दे दी है, इन 3 वन्‍य जीवों में 1 नर और 2 मादा शामिल हैं.

बता दें कि जीजेडआरआरसी को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की ड्रीम प्रोजेक्‍ट बताया जा रहा है, हाल में जामनगर में अनंत अबांनी के सगाई समारोह के दौरान भी यह जू काफी चर्चा में रहा.

Exit mobile version