AB News

Wife’s murder in Gwalior MP: बीवी बहुत खर्चीली थी इसलिए मरवा दिया; यूट्यूब पर वेब सीरीज देखकर रची साजिश; पढ़िए मर्डर प्लान की पूरी कहानी

पति ने पत्नी के नाम पर किलर को दी ढाई लाख रुपए की सुपारी।

Wife’s murder in Gwalior MP

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 10 दिन पहले मुस्कान नाम की महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। लेकिन, असलियत में यह सड़क हादसा नहीं, बल्कि हत्या थी। पूरी साजिश किसी और ने नहीं बल्कि महिला के पति ने ही रची थी। पूरा मामला झांसी रोड थाना क्षेत्र की हैं।

दरअसल, मुस्कान के पति ने हत्या को सड़क हादसा दिखाने के लिए ने अपने दोस्त को 2.5 लाख रुपए की सुपारी दी थी। लेकिन आरोपी की एक गलती ने उसकी पूरी साजिश पर पानी फेर दिया।

ये है पूरा मामला
बता दें कि 13 अगस्त को ग्वालियर में गार्डन सिटी के पास एक सड़क हादसा हुआ था। जिसमें एक्टिवा सवार भाई-बहन को लोडिंग वाहन ने ठोकर मार दी है। इस हादसे में बहन दुर्गावती उर्फ मुस्कान की मौत हो गई। वहीं भाई संजय घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Sagar News : सागर में 7 साल की बच्ची के साथ रेप; युवक ने कुरकुरे का लालच देकर किया गंदा काम

आरोपी ने घटना की कहानी पुलिस को सुनाई
मृतका के पति अजय ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। उसने बताया था कि लोडिंग वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी है और भाग गया। उसने यह भी बताया कि वह हाईवे पर जौरासी के हनुमान मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था, तभी यह दुर्घटना घटी। पुलिस ने उसकी बात पर यकीन कर सड़क हादसे की जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि उसी दिन उसी समय सड़क हादसे से थोड़ा आगे एक इको स्पोर्ट्स कार बिजली के खंभे से टकरा गई थी।

आरोपी की एक गलती से पुलिस को मिला सुराग
इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगालना शुरू कर दिया। इस कैमरे में उन्हें कोई लोडिंग वाहन निकलता हुआ नजर नहीं आया। उनके पीछे वही इको स्पोर्ट्स कार नजर आई। पुलिस ने अजय को बुलाकर दोबारा पूछताछ की तो उसने आशंका जताई और कहा कि हां कार भी हो सकती है। यहीं पर उससे गलती हो गई और पुलिस को सुराग मिल गया।

पत्नी फिजूलखर्च हो गई थी इसलिए मारा
पुलिस ने मृतका के पति और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी पति का कहना है कि वह बहुत फिजूलखर्च होती जा रही थी। इसलिए उसको मरवा दिया। उसने यूट्यूब पर कई वेब सीरीज देखी और मर्डर का एक परफेक्ट प्लान बनाया। जिसमें उसने अपने दोस्तों को भी शामिल किया। उसने यह भी कहा कि मुझे लगा कि दृश्यम फिल्म की तरह पुलिस मुझे नहीं पकड़ पाएगी।

पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि मुस्कान अजय की दूसरी पत्नी थी। उसकी पहली पत्नी अपने पैतृक घर बागचीनी मुरैना में रह रही है। वह दोनों का खर्चा नही उठा पा रहा था। इसलिए मुस्कान को मारने का प्लान बनाया।

Exit mobile version