Wife killed by Husband in GPM
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छतीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पति पत्नी और वो की कहानी में पत्नी की जान चली गई। क्या है पूरा मामला बताएंगे विस्तार से। दरअसल रविवार 21 जुलाई रात 8 बजे पति ने प्रेमी के सामने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी का पड़ोसी के साथ एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति के बार बार समझाने पर पत्नी नहीं मानी बल्कि पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने चली गई थी। इतना ही नहीं पत्नी ने पति को साफ साफ कह दिया कि वो प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। पत्नी की इस बात से पति गुस्से आ गया और पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद पति फरार हो गया।
Wife killed by Husband in GPM
हत्या थी हत्या की वजह :
हत्या की वजह सिर्फ प्रेम प्रसंग ही नहीं बल्कि जमीनी विवाद भी बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, गिरारी गांव निवासी 37 साल के जमील खान का उसके पड़ोसी अशोक सेन के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपी जमील खान ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया की उसकी पत्नी जुबैदा खान का उसके पड़ोसी अशोक सेन के साथ पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने अपनी पत्नी को कई बार अशोक से दूर रहने को कहा, लेकिन वह उसकी बात नहीं मान नही थी।
प्रेमी के साथ रहने की ज़िद में गई जान :
आरोपी जमील खान ने पुलिस को बताया की प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी जुबैदा के फैसले से परिवार में कलह हो रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच 18 जुलाई को झगड़ा हुआ था । इस बात पर जुबैदा ने 112 पर कॉल कर दिया । अगले दिन पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया वहां पर जुबैदा ने सबके सामने अशोक के साथ रहने की बात कही।
पुलिस ने दी प्रेमी के साथ रहने की अनुमति :
पुलिस ने दोनों पति पत्नी की बात सुनी तथा दोनों को बहुत समझाया, लेकिन जुबैदा अपने प्रेमी अशोक सेन के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं थी। इस पर पुलिस ने जुबैदा को प्रेमी अशोक के साथ रहने की अनुमति दे दी। इस बात से आरोपी जमील बहुत भड़क गया । पुलिस की अनुमति मिलने के बाद जुबैदा अशोक के घर रहने चली गई ।
Wife killed by Husband in GPM
पति ने की चाकू से पत्नी की हत्या :
रविवार रात 8 बजे आरोपी जमील अशोक सेन के घर पहुंचा जहां पर जुबैदा किचन में खाना बना रही थी। उधर अशोक अपनी दूकान पर था। तभी पति जमील ने किचन में रखे चाकू से जुबैदा पर हमला कर दिया। जुबैदा की आवाज़ सुनकर अशोक घर के अंदर आया लेकिन वह जुबैदा को बचा ना सका और वह उसे देख कर घबरा गया। इस बीच आरोपी पति जुबैदा पर तब तक चाकू से हमला करता रहा जब तक कि जुबैदा का काम तमाम नहीं हो गया। इसके बाद आरोपी घटना को अंजाम दे कर वहा से फरार हो गया और जंगल में जाकर छिप गया ।
आरोपी को भेजा जेल
इस मामले में DSP निकिता तिवारी ने बताया की जमील वारदात को अंजाम देकर नवागांव के जंगल में छिप गया था। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू जब्त कर लिया है । आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। इसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है