WhatsApp Proxy Feature
WhatsApp पर कई ऐसे कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है।ऐसे ही हम बात कर रहे हैं WhatsApp के Proxy फीचर की, जिसे कंपनी ने पिछले ही साल लॉन्च किया था। आप इस फीचर की मदद से बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी WhatsApp चला सकते हैं। इसके लिए आपको व्हाट्सएप प्रोक्सी फीचर का इस्तेमाल करने के लिए व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर प्रोक्सी नेटवर्क को सेट करना होता है।
कंपनी का कहना है कि प्रोक्सी नेटवर्क का इस्तेमाल करने से आपकी प्राइवेसी पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा यानी कि यूजर्स की हाई लेवल सिक्योरिटी, प्राइवेसी पूरी तरह से एंड टू एंड इंक्रिप्टेड ही रहेगी। इसका मतलब है कि व्हाट्सएप प्रोक्सी फीचर्स का इस्तेमाल करने के बाद भी आपके मैसेजेस कोई भी एक्सेस नहीं कर पाएगा।
WhatsApp Proxy में नेटवर्क को कैसे कनेक्ट करें:
WhatsApp Proxy Feature: अगर आप भी अपना WhatsApp बिना इंटरनेट के चलाना चाहते हैं या आप ऐसी जगह पर हैं जहां इंटरनेट की कोई भी सुविधा नहीं है और आपको अपने व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना है तो आप Proxy नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने व्हाट्सएप में प्रोक्सी नेटवर्क को कनेक्ट करने के लिए आपका व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन में होना चाहिए।
व्हाट्सएप में प्रोक्सी नेटवर्क को कनेक्ट करने की स्टेप:-
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप को ओपन करें
- व्हाट्सएप में ऊपर देख रहे 3 डॉट पर क्लिक करें
- सेटिंग वाले विकल्प पर क्लिक करें
- उसके बाद नीचे दिख रहे स्टोरेज एंड डाटा वाले विकल्प पर क्लिक करें
- सामने दिख रहे सेट प्रोक्सी के ऊपर क्लिक करें और अपना प्रोक्सी एड्रेस एंटर करें
- सेव बटन पर क्लिक कर दें
अगर Proxy के इस्तेमाल के बाद भी मैसेज आ और जा नहीं रहें, तो हो सकता है कि Proxy ब्लॉक्ड हो। ऐसी स्थिती में यूजर्स को ब्लॉक्ड Proxy Address पर लॉन्ग प्रेस करके डिलीट करना होगा। तब आप नया Proxy Address डालकर दोबारा कोशिश कर सकते हैं।