spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

WhatsApp Action against fake Account: WhatsApp का चला डंडा, दिसंबर में बंद किए 69 लाख अकाउंट्स

WhatsApp Action against fake Account

नई दिल्ली। अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। हो सकता है कि आपका WhatsApp अकाउंट काम न कर रहा हो इसकी बड़ी वजह यह हो सकती है कि WhatsApp की तरफ से उठाया गया कदम। WhatsApp ने दिसंबर महीने में भारत में लाखों अकाउंट को बैन कर दिया है।

मेटा के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने दिसंबर माह में करीब 69 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद कंपनी की तरफ से दी गई है। हो सकता है कि इस लिस्ट में आपका भी वॉट्सऐप नंबर हो इसलिए आपको अब बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।

WhatsApp Action against fake Account

कंपनी के अनुसार इस रिपोर्ट में उपयोगकर्ता की ओर से मिली शिकायतों और वॉट्सएप द्वारा की गई कार्रवाई के साथ-साथ हमारे प्लेटफॉर्म पर दुरुपयोग से निपटने के लिए अपनी निवारक कार्रवाइयों का विवरण शामिल है।

भारतीय इंटरनेट मीडिया उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र ने हाल ही में शिकायत अपीलीय समिति (GAC) लॉन्च की है, जो कंटेंट और अन्य मुद्दों के संबंध में उनकी समस्याओं को देखती है। नवगठित पैनल, बिग टेक कंपनियों पर लगाम लगाने के लिए देश के डिजिटल कानूनों को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है। यह इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों के फैसलों के खिलाफ उपयोगकर्ताओं द्वारा की गई अपील पर गौर करता है।

दिसंबर में भी बैन किए गए 71 लाख अकाउंट
दरसअल लगातार ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए WhatsApp ऐसे अकाउंट्स पर सतर्कता से नजर रख रहा है जो कंपनी के नियमों का पालन नहीं करते। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि नए आईटी नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 69 लाख बैड अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है। पिछले कुछ महीनों में WhatsApp फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। ऑनलाइन फ्रॉड के खिलाफ अब कंपनी कड़ाई से अकाउंट्स पर नजर रख रही है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.