भारत की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को आज पेश करने जा रही है.

यह बाइक 4 नवबंर को इटली में होने वाले EICMA 2024 के इवेंट में पेश होने वाली है, वही इसकी लॉन्चिंग जनवरी 2025 तक होने की उम्मीद है.

Royal Enfield  ने बाइक के बारे में अब तक कई टीजर जारी किए हैं, लेकिन इस बार इलेक्ट्रिक बाइक को कुछ अलग हटकर पेश किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि Royal Enfield  इलेक्ट्रिक बाइक बड़े बैटरी पैक रेंज  100 किमी तक हो सकती है।

Royal Enfield  इलेक्ट्रिक बाइक को रेट्रो-मॉडर्न स्टाइल में पेश की जाएगा,  जो Royal Enfield के सिग्नेचर लुक को बरकरार रखेगी.

वही इस बाइक कि कीमत 2 से 4 लाख तक हो सकती है.