भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने हैं.

उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है.

रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत कैप्शन के साथ ग्राफिक्स को शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है....FAMILY, जहां हम 4 सदस्य हो गए.

बता दें कि रोहित ने अपने बेटी का नाम समायरा रखा है.

केएल राहुल और अथिया शेट्टी अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. 2025 में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है.

दूसरे बच्चे को लेकर रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं गए.

भारतीय टीम पहले से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पहुंच चुकी है.

सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. जिसमें 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.