मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया. 3 मिनट के इस ट्रेलर में अल्लू अर्जुन का खूंखार अवतार देखने को मिला है.
पटना के गांधी मैदान में ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया. मैदान में करीब 1 लाख लोगों की भीड़ मौजूद थी.
अल्लू अर्जुन और रश्मिका को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई. लोग 40 मीटर ऊंची होर्डिंग्स पर चढ़ गए थे.
प्रोग्राम में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी शामिल हुए. उन्होंने दोनों कलाकार का स्टेज पर स्वागत किया.
अल्लू अर्जुन ने कहा, 'बिहार के पावन धरती को मेरा सत सत प्रणाम. पहली बार बिहार आया हूं.
अपने बहुत प्यार दिया, बहुत-बहुत शुक्रिया. फिल्म में तो पुष्पा कभी झुकेगा नहीं, लेकिन आज आपके प्यार के लिए झुकेगा.
इसके ट्रेलर ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह YouTube पर 40 मिलियन व्यूज तक पहुंचने वाला है. 1.4 मिलियन से ज्यादा लाइक पाने वाला ट्रेलर बन गया है.
पुष्पा- 2 ने 825 हजार से ज्यादा यूएसए प्रीमियर प्री सेल्स के साथ 30 हजार से ज्यादा टिकट बेच दी है.
बता दें कि, यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.