Law of Attraction से आप अपने लाइफ में पॉज़िटिव और निगेटिव चीज़ों को अपने विचारों और कर्मों से अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं.
सब कुछ ऊर्जा से ही बना हुआ है, इसलिए जिस प्रकार की ऊर्जा आप बाहर छोड़ेंगे, वही आपके पास वापस लौटेगी।
जब आप किसी भी चीज को पाना चाहते है तो पूरे पॉज़िटिव माइंडसेट से अपनी उर्जा को लगा दीजिए, फिर लक्ष्य के लिए कर्म करिए.
आप अपने जीवन में क्या चाहते हैं उस पर फ़ोकस करिए, न कि उस पर, जो आपके पास नहीं है। इस बीच दिमाग में कोई नेगेटिव सोच नही आनी चाहिए.
पॉज़िटिव टर्म्स में अपनी इच्छाओं को कहिए, इसमें ‘नही’ शब्द प्रयोग ना करें. जैसे की मैं हारना नही चाहता के जगह मैं जीतना चाहता हूं, ऐसा कहे
आप अपनी आंखे बंद करके अपने सपनों को पूरा होता देखिए, कल्पना करिए कि आप वही जीवन जी रहे हैं, जो आप चाहते हैं
जो भी आपके पास है उसके लिए भगवान को आभर प्रकट करिए, जिससे आपकी प़ॉजिटिव माइंड बना रहेगा.
अपने तनाव के स्तर को कम करने के लिए, प्रतिदिन कम से कम 5 मिनट मेडिटेट (Meditate) करिए
अपनी चिंताओं की जगह, ऐसे विचार मन में लाइये कि चीज़ें कैसे ठीक हो सकती हैं
स्वयं को पॉज़िटिव रहना सीखने का समय दीजिये, क्योंकि यह काम कठिन हो सकता है