भारत के टॉप और सबसे ज्यादा फिस लेने वाले सिंगरो की लिस्ट में सबसे उपर किसका नाम है. आइए जाने..

इंडिया के सिंगरों में एआर रहमान का नाम सबसे पहले आता है. वे अपने गाने खुद लिखते है.

एआर रहमान कॉन्सर्ट में गाने के लिए 3 करोड़ फीस लेते है. वही गानों में म्यूजिक देने के लिए 8 से 10 करोड़ तक चार्ज करते हैं.

एआर रहमान की अगर नेटवर्थ बात करें तो 2100 करोड़ रुपये हैं.

श्रेया घोषाल भारत में सबसे अधिक फीस लेने वाली दूसरी सिंगर बनी हुई हैं. वे हर गाने के लिए 25 लाख चार्ज करती है.

सबके दिलों में राज करने वाले सिंगर अरिजीत सिंह है, वे एक गाने के लिए 22-20 लाख रुपये चार्ज करते है.

सुनिधि चौहान  अपने गाने के लिए 20-22 लाख रूपए चार्ज करती है.

सोनू निगम टॉप 5 शामिल होने के साथ एक गाने के लिए 15-18 लाख की कथित फीस लेते है

रैपर बादशाह  अपने एक गाने के लिए 18-20 लाख रुपये तक फीस लेते है.

 शान अपने एक गाने के लिए 10 लाख रुपये तक चार्ज करते है.

नेहा कक्कर, मीका सिंह और हनी सिंग अपने  गाने के लिए 10 लाख रूपए चार्ज करते है.

जुवीन नौटियाल की फीस की करें तो वे एक गाने के 5 से 7 लाख रुपए चार्ज करते हैं जबकि लाइव कंसर्ट के 50 - 60 लाख रुपए लेते हैं.