तुलसी को सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना गया है. इसमें मां लक्ष्मी की अपार कृपा होने के साथ कभी भी धन की तंगी नहीं होने देता है.
सफेद पलाश के फूल को मां लक्ष्मी को अर्पित करने से वह प्रसन्न होती हैं. इस पौधे को घर में लगाने से घर के सदस्यों की सेहत में लाभ देखने को मिलता है
घर के मेन गेट पर लगाने के लिए शमी के पौधे को बेहतरीन माना जाता है. दरवाजे की बाईं तरफ यह पौधा लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
लकी बैम्बू सौभाग्य, धन और समृद्धि को आकर्षित करता है। यह पौधा आपकी ऊर्जा को बेहतर बनाने में मदद करेगा.
महोगनी एक मूल्यवान लकड़ी का पेड़ है. महोगनी पेड़ की खेती करने से आप 10 से 15 साल में करोड़पति बन जाएंगे
गुलाब सौभाग्य और किस्मत का पौधा माना जाता है. गुलाब उन लोगों के लिए शांति और सुकून लाने के लिए भी जाने जाते हैं जो उन्हें प्राप्त करते हैं.
अगर परिवार में मनमुटाव चल रहा है तो घर में रातरानी का पौधा लगाएं.रातरानी का पौधा लगाने से अच्छी नींद आती है और मन एकाग्र रहता है.
क्रासुला का पौधा वास्तु के अनुसार बेहद चमत्कारी माना गया है.
पारिजात का पौधा लगाने से समृद्धि, धन-धान्य से भर जाता है. घर में सदैव मां लक्ष्मी का वास होता है। पारिजात का वृक्ष समुद्र मंथन से निकला है.