Weather Update
रायपुर। देशभर में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि 21 मई से 26 मई तक पूरे देश में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। इस दौरान भारी बारिश, तेज हवाएं, आंधी-तूफान और हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। सबसे बड़ी खबर यह है कि मॉनसून इस साल तय समय से दो दिन पहले, यानी 25 मई को केरल में प्रवेश करेगा। पहले अनुमान 27 मई के थे, लेकिन तटीय क्षेत्रों में बनी अनुकूल परिस्थितियों ने इसकी रफ्तार तेज कर दी है।
देश के कई राज्यों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि राजस्थान में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट लागू है। मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और चार सक्रिय वेदर सिस्टम के कारण देशभर में असामान्य मौसमी बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
Weather Update
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने दिखाया तीखा रूप
दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री के आसपास बना हुआ है। हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा रही है। बुधवार रात अचानक मौसम बदला और करीब 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चली, जिसके साथ बारिश भी हुई। इस दौरान पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। अगले कुछ दिनों तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवाएं और बारिश की संभावना बनी हुई है।
मध्य प्रदेश में बदला मौसम, नौतपा से पहले राहत
भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। गरज-चमक, तेज हवाएं और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। 24 मई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 25 मई से नौतपा की शुरुआत होगी, लेकिन बारिश और बादलों की वजह से इस बार नौतपा में गर्मी के तेवर थोड़े नरम रह सकते हैं।
Weather Update
उत्तर प्रदेश में भी बदलेगा मिजाज
लखनऊ समेत पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में तेज हवाएं और धूल भरी आंधी भी चल सकती है। मौसम विभाग ने हवा की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा तक पहुंचने की आशंका जताई है।
उत्तराखंड में जारी हुआ ऑरेंज और येलो अलर्ट
देहरादून समेत उत्तराखंड के कई हिस्सों में 21 से 27 मई तक मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 21 मई को ऑरेंज अलर्ट और 22 से 27 मई तक येलो अलर्ट घोषित किया गया है। चारधाम यात्रा मार्गों पर बारिश और तेज हवाएं यात्रियों के लिए खतरा बन सकती हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में चट्टानों और पत्थरों के गिरने की भी संभावना बनी हुई है।
Weather Update
छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी
रायपुर और आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बदलाव की चेतावनी दी है। अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रह सकता है। आने वाले तीन दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है। 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बिलासपुर, कोरबा आदि शामिल हैं।
राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप
राजस्थान के बीकानेर और शेखावाटी में तापमान 48 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। यहां गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी की संभावना है, लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।
Weather Update
पूरे देश में मौसम विभाग की नजर
मौसम विभाग ने देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंधी, बारिश और तेज हवाओं के लिए अलर्ट जारी किया है। जिन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है उनमें दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल हैं। वहीं यूपी, बिहार, आंध्र प्रदेश और केरल में येलो अलर्ट लागू किया गया है।