AB News

Weather In Chhattisgarh: प्रदेश के 3 जिलों में यलो अलर्ट जारी, दुर्ग-बिलासपुर संभाग के जिले भीगेंगे, बिजली गिरेगी; 2 दिन बाद सभी जिलों में होगी बारिश

Weather In Chhattisgarh: प्रदेश के 3 जिलों में यलो अलर्ट जारी, दुर्ग-बिलासपुर संभाग के जिले भीगेंगे, बिजली गिरेगी; 2 दिन बाद सभी जिलों में होगी बारिश
https://abnews.press/?p=40100&preview=trueWeather In Chhattisgarh: प्रदेश के 3 जिलों में यलो अलर्ट जारी, दुर्ग-बिलासपुर संभाग के जिले भीगेंगे, बिजली गिरेगी; 2 दिन बाद सभी जिलों में होगी बारिश

रायपुर: Weather In Chhattisgarh: मौसम विभाग ने आज मुंगेली, बेमेतरा और कबीरधाम इन तीन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। कल यानी 31 जुलाई तक यही स्थिति बनी रहेगी। इसके बाद फिर से मानसून रफ्तार पकड़ सकता है।

जुलाई में 441 मिलीमीटर बारिश

Weather In Chhattisgarh:इस महीने की बात करें तो अब तक 441 मिमी बारिश हो चुकी है। आखिरी 6 दिनों यानी 24 जुलाई से 29 जुलाई तक 141 मिमी बारिश हुई है। पिछले दस सालों में सिर्फ दो बार ही जुलाई माह में बारिश का आंकड़ा 400MM पार हुआ है।

Weather In Chhattisgarh: प्रदेश के 3 जिलों में यलो अलर्ट जारी, दुर्ग-बिलासपुर संभाग के जिले भीगेंगे, बिजली गिरेगी; 2 दिन बाद सभी जिलों में होगी बारिश

Weather In Chhattisgarh: 2023 में जुलाई माह में प्रदेश में सबसे ज्यादा 566.8MM पानी बरसा था। इससे पहले 2016 में 463.3MM पानी गिरा था। इस लिहाज से 10 साल में दूसरी बार ही प्रदेश में इतनी बारिश रिकॉर्ड की गई है। रायपुर की बात करें तो प्रदेश में इस महीने अब तक 436 MM पानी बरस चुका है।

Weather In Chhattisgarh: प्रदेश के 3 जिलों में यलो अलर्ट जारी, दुर्ग-बिलासपुर संभाग के जिले भीगेंगे, बिजली गिरेगी; 2 दिन बाद सभी जिलों में होगी बारिश
Weather In Chhattisgarh: प्रदेश के 3 जिलों में यलो अलर्ट जारी, दुर्ग-बिलासपुर संभाग के जिले भीगेंगे, बिजली गिरेगी; 2 दिन बाद सभी जिलों में होगी बारिश

बा रह सकता है मानसून

Weather In Chhattisgarh: मानसून के केरल पहुंचने की सामान्य तारीख 1 जून है। इस साल 8 दिन पहले यानी 24 मई को ही केरल पहुंच गया था। मानसून के लौटने की सामान्य तारीख 15 अक्टूबर है,अगर इस साल अपने नियमित समय पर ही लौटता है तो मानसून की अवधि 145 दिन रहेगी। इस बीच मानसून ब्रेक की स्थिति ना हो तो जल्दी आने का फायदा मिलता सकता है.

https://www.instagram.com/reel/DMsCn42Oi9f/?igsh=MWNjYmJyMzlrMWtlZA==

Exit mobile version