spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Waynad By-Election 2024 : रोड शो और रैली के बाद प्रियंका गांधी आज वायनाड सीट से भरेंगी नामांकन, सोनिया-राहुल संग खरगे रहेंगे मौजूद

Waynad By-Election 2024

वायनाड। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज यानी बुधवार को वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इस मौके पर पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।

read more – Cyclone Dana Alert : बंगाल की खाड़ी से उठेगा साइक्लोन दाना, ओडिशा-प. बंगाल में अलर्ट जारी, ओडिशा में स्कूल-कॉलेज बंद

प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी कल रात ही वायनाड पहुंच चुकी हैं। दोनों कर्नाटक के मैसुरु एयरपोर्ट पर उतरे जहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उनका स्वागत किया। इसके बाद दोनों वाया रोड वायनाड पहुंचे। जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की।

मिली जानकारी के मुताबिक नामांकन से पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को सुबह 11 बजे रोडशो करेंगी। प्रियंका पहली 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सक्रिय राजनीति में उतरी थीं। उसके बाद से वह पार्टी महासचिव की जिम्मेदारी निभा रही हैं। वायनाड सीट से अगर जीत मिल गई तो प्रियंका पहली बार किसी सदन की सदस्य बनेंगी।

Waynad By-Election 2024

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। बाद में उन्होंने गांधी परिवार की पारंपरिक रायबरेली सीट को चुना और वायनाड छोड़ दी।

नामांकन से पहले प्रियंका-राहुल का रोड शो

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी कलपेट्टा नया बस स्टैंड पर सुबह 11 बजे रोड शो करेंगे। इस रोड शो के जरिए वह शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद कलेक्टर के सामने प्रियंका गांधी वाड्रा अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी।

वायनाड में 13 नवंबर को चुनाव

बता दें कि वायनाड संसदीय सीट और 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा के पहले चरण के मतदान के साथ होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

read more – Jamia Millia Islamia University : जामिया विश्वविद्यालय में दिवाली सेलिब्रेश के दौरान छात्रों ने किया जमकर हंगामा, ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के लगे नारे

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.