spot_img
Friday, July 4, 2025

Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Passes Away : नहीं रहीं ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला, कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन | उम्र...

Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Passes Away टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर मुंबई। ‘बिग बॉस 13’ फेम और 'कांटा लगा गर्ल'...

Latest Posts

Water shortage in Housing Board Colony in raipur: छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बोरियाकला के अफसरों को चेतावनी, तीन में पानी सप्लाई नहीं तो ऑफिस में ताकधिना धिन

Water shortage in Housing Board Colony in raipur

रायपुर। मानसून लौटे अभी दो महीने भी पूरे नहीं हुए, लेकिन राजधानी की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बोरियाकला के निवासियों के सामने पानी की सप्लाई मई और जून महीने की तरह हो रही है।

जानकारी के मुताबिक, एलआईजी ब्लॉक 09 के फ्लैट नंबर 136 की रहने वाले दीपिका यादव ने बताया कि मामला कॉलोनी के एलआईजी फ्लैट के निवासियों की समस्या से जुड़ा है। बीते एक महीने से एलआईजी के निवासियों को बोर्ड के कर्मचारी सिर्फ एक बार पानी की सप्लाई दे रहे हैं। इससे परेशान महिलाएं शनिवार को हाउसिंग बोर्ड के जोन तीन के ऑफिस पहुंच गई।

Water shortage in Housing Board Colony in raipur

ऑफिस में होगा धरना प्रदर्शन 

इनमें अंजु चंद्रवंशी, गुड़िया साहू, संगीता सिंह, पिंकी द्विवेदी, रेखा मिश्रा, पिंकी जयसवाल, अनीता शर्मा, मिली, आदि ने साफ साफ कहा हम अफसरों को तीन दिन का अल्टीमेटम दे रहे हैं। अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे ऑफिस में धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगी।

महिलाओ की चेतावनी से अधिकारी सकपका गए

इस दौरान महिलाओं ने न सिर्फ कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाई बल्कि अधिकारियों को भी फोन में सख्त शिकायती लहजे में चेतावनी दे डाली। महिलाओं के रुख देखते हुए कर्मचारी सकपका गए। वही इस मामले में महिलाओं को फोन पर आश्वासन दिया और ऑफिस में मौजूद कर्मचारी को लिखित समस्या दर्ज करने का आदेश दिया।

Water shortage in Housing Board Colony in raipur

800 फ्लैट्स एक ही मोटर के भरोसे

जानकारी है कि पानी की सप्लाई में वॉटर मोटर की परेशानी है। वही बोर्ड एक ही मोटर के भरोसे है। जबकि दो बार पानी की सप्लाई के लिए दूसरी मोटर भी लगती हैं। गौरतलब है कि बोर्ड ने 2011 कालोनी बनाई थी यहां साढ़े तीन हजार घर हैं। इनमें एलआईजी के 800 फ्लैट्स हैं, जहां किसी ने किसी तरह की समस्या बनीं ही रहती है।

Raipur Breaking : राजधानी के पशु आहार गोदाम में भीषण आगजनी की घटना……

बता दें कि, साफ-सफाई से लेकर घरों के रखरखाव पर अफसरों का रवैया बिल्कुल उदासीन है। हालांकि अफसर समय समय आश्वासन देने में कोई कमीं नहीं रखते। अब देखना होगा कि पानी की समस्या के लिए दिए गए आश्वासन का कब तक समाधान होता है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.