Wardha Ludhiana Surat Fire Incident
वर्धा। महाराष्ट्र के वर्धा स्टील फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 18 मजदुर घायल हो गए हैं। वहीं तीन घायल मजदूरों का इलाज के लिए नागपुर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है, जिसमें एक की हालत अब गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
जिसके बाद दमकल की टीम आग बुझाने में जुट गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है।
Wardha Ludhiana Surat Fire Incident
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब कंपनी के स्लैगपिट एरिया में कूलिंग प्रक्रिया चल रही थी। आग कैसे लगी उसकी फिलहाल जांच जारी है। बीते बुधवार की रात्रि हमेशा की तरह यहां करीब 20 मजदूर काम कर रहे थे।
तभी अचानक यहां कि फर्नेस (भट्टी) में ब्लास्ट हो गया। इस बॉयलर में से आग के गोले निकलने के कारण इन गोलों की चपेट में आए मजदूर बुरी तरह से झुलस गए़ देखते ही देखते आग कंपनी पुरे परिसर को ही आगोश में ले ली। इससे आग की लपटे दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी।
read more – Ujjain Mahakal Darshan : महाकाल दर्शन में फिर बदली व्यवस्था, अब श्रद्धालुओं को भरना होगा फार्म