spot_img
Wednesday, July 23, 2025

BJP Leader : बड़ी खबर…केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत…! डिवाइडर से जा टकराई तेज रफ्तार बाइक

रायपुर, 23 जुलाई। BJP Leader : नया रायपुर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता...

Latest Posts

Vladimir Putin became President: 71 साल की उम्र में 5वीं बार राष्ट्रपति बने व्लादिमीर पुतिन! रूसी चुनाव में 87 प्रतिशत वोटों के साथ रिकॉर्ड जीत

Vladimir Putin became President for the 5th time at the age of 71

Vladimir Putin became President ab news

रूस के चुनाव में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है, रूस के केंद्रीय चुनाव आयोग के अनुसार, पुतिन ने लगभग 60 प्रतिशत क्षेत्रों में वोटों की गिनती के बाद 87.98 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं, इसके पहले एग्जिट पोल में भी ऐसा अनुमान लगाया गया था.

Vladimir Putin became President ab news

71 वर्षीय पुतिन (Vladimir Putin) ने अगले 6 साल का कार्यकाल आसानी से सुरक्षित कर लिया है, जिससे वह जोसेफ स्टालिन से आगे निकल गए हैं और 200 वर्षों से अधिक के रूस के इतिहास में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले नेता बन जाएंगे, प्रारंभिक नतीजे बताते हैं कि दूसरे नंबर पर आने वाले कम्युनिस्ट उम्मीदवार निकोलाई खारितोनोव 4 प्रतिशत से कम वोट हासिल करके दूसरे नंबर पर रहे हैं, व्लादिस्लाव दावानकोव तीसरे और लियोनिद स्लटस्की चौथे नंबर पर रहे.

Vladimir Putin became President ab news

वही आपको बताते चले कि अमेरिका ने इन चुनावों की वैधता पर सवाल उठाए हैं, व्हाइट हाउस की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता ने कहा, “चुनाव स्पष्ट रूप से स्वतंत्र या निष्पक्ष नहीं हैं, क्योंकि पुतिन (Vladimir Putin) ने राजनीतिक विरोधियों को जेल में डाल दिया है और दूसरों को उनके खिलाफ चुनाव लड़ने से रोका है.

Vladimir Putin became President ab news

इसे भी पढ़े – 50 लाख लोगो पर भुखमरी का संकट! 7 लाख से ज्यादा बच्चे कुपोषण का शिकार, इस देश पर आई आफत

वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति चुनाव को धोखाधड़ी बताते (Vladimir Putin) हुए कहा कि इसकी कोई वैधता नहीं है, रूस में ये चुनाव पुतिन के यूक्रेन पर फुल स्केल हमले के दो साल से अधिक समय के बाद हुए हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.