VIVEKANANDA ROCK MEMORIAL
कन्याकुमारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम में 45 घंटे का ध्यान शुरू कर दिया है। यहां मोदी जी 1 जून तक ध्यानमग्न रहेंगे। मोदी उसी जगह ध्यान कर रहे हैं, जहां 1892 में स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था। लोकसभा चुनाव के सातवे चरण का प्रचार थमते ही पीएम मोदी गुरुवार 30 मई की शाम कन्याकुमारी पहुंचे।
read more – RULES CHANGE FROM 1 JUNE : 1 जून से होंगे ये बड़े बदलाव, बदल जाएंगे ये सारे नियम, आम आदमी पर पड़ेगा सीधा असर
यहां उन्होंने सबसे पहले भगवती देवी अम्मन मंदिर में दर्शन-कर पूजन अर्चना किये। वे तिरुवनंतपुरम से कन्याकुमारी हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे।
VIVEKANANDA ROCK MEMORIAL
पूजा के दौरान पीएम मोदी ने सफेद मुंडु (दक्षिण भारत में लुंगी की तरह पहना जाने वाला परिधान) पहना था और शॉल ओढ़े थे। पुजारियों ने उन्हें विशेष आरती कराई और प्रसाद, शॉल और देवी भगवती अम्मन की फ्रेम में मढ़ी हुई तस्वीर दी।
पीएम मोदी गुरुवार की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में ध्यान लगा कर रहेंगे। यह वह स्थान है जहां माना जाता है कि मोदी के पसंदीदा आध्यात्मिक प्रतीक विवेकानंद को ‘भारत माता’ के बारे में दिव्य दर्शन हुए थे। मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनके प्रवास के दौरान 2000 पुलिसकर्मी तैनात किया गया है। इसके साथ ही भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी कड़ी निगरानी रखेगी।
read more – CG MONSOON UPDATE : छत्तीसगढ़ में 13 जून को होगी मानसून की एंट्री, भीषण गर्मी से प्रदेशवाशियो को मिलेगी राहत