Vistara Airlines
मुंबई। विस्तारा एयरलाइन में बम की धमकी मिलने के कारण गुरूवार को फ्लिट की इंमजेंसी लैडिंग कराई गई। फ्लाइट में 147 यात्री सवार थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इसके आलावा बीते दिनों 4 दिनों में इंडिगो फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह धमकी सोशल मीडिया के जरिए दी गई थी।
दरअलस, PTI के अनुसार जब विस्तारा की फ्रैंकफर्ट-मुंबई फ्लाइट UK 028 को सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसे अधिकारियों ने क्रू मेंबर्स को सूचित किया। उस समय विमान पाकिस्तान के एयर स्पेस में उड़ान भर रहा था, जिसमें 147 यात्री सवार थे।
Vistara Airlines
मुंबई के हवाई अड्डे में इंमरजेंसी लैंडिंग
धमकी मिलने के बाद, फ्लाइट की मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। वही लैंडिंग के बाद फ्लाइट को आइसोलेशन में ले जाया गया। जहां यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
4 दिनों में 21 विमानों को बम की धमकी
पिछले 4 दिनों में कुल 21 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। जिसमें बुधवार को 7, मंगलवार को 8 और सोमवार को 3 फ्लाइट्स को धमकी मिली थी। इसके अलावा, एक और फ्लाइट को धमकी मिली, लेकिन इसकी डिटेल अभी तक नहीं मिल पाई है।
Vistara Airlines
बता दें कि, लगातार मिल रही इन धमकियों की जांच के बाद पता चला कि ये सभी ख़बरें झूठी निकलीं। इसके बाद से सभी एयरपोर्ट्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी बीच, केंद्र सरकार ने बुधवार को विमानों में एयर मार्शलों की संख्या को दोगुना करने का निर्णय लिया है, जो सादे कपड़ों में रहेंगे। इसके अतिरिक्त, गृह मंत्रालय ने एविएशन मंत्रालय से रिपोर्ट भी मांगी है।