रायपुर. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के 90 दिन पूरे हो चुके है, इस पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा भाजपा तो कुछ भी कह रही, किसी भी गारंटी को ठीक से पूरा करने में रुचि नही दिखा रही, चरणदास महंत ने विष्णुदेव साय सरकार पर तंज किया है.
महंत ने कहा कि इनकी एक ही रुचि, किस तरह यहां के संसाधन को लूटें, चाहे हसदेव का मामला हो चाहे फिर वही कोयला का, यह लोग आते ही इन सभी मामलों में लिप्त हो गए है, अभी से 3 महीने के अंदर उनकी सरकार की बदनामी हो रही है, यह भी आ रहा है मुख्यमंत्री कलेक्टरों से कह रहे ठीक से काम नहीं करेगा तो उसकी खैर नहीं, इसका मतलब यह है सब बद्तमीजी शुरू हो गई है.

नेताप्रतिपक्ष महंत ने महतारी वंदन पर भाजपा सरकार पर हमला भी बोला है कहा कि यह कह रहे हैं वैसा नहीं हो रहा, महतारी वंदन योजना से छत्तीसगढ़ की महतारियों को बड़ा कष्ट हुआ, उनका दुख झेलना पड़ेगा और जब सच्चाई सामने आएगी, तब पता चलेगा कि इन लोगों ने धोखा दिया है.