Virat Kohli out from T20 World Cup
नई दिल्ली. टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की टीम में क्या भूमिका होगी, इस पर संदेह बरकरार है, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सिलेक्टर्स विराट कोहली को 1 जून से शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल करने के इच्छुक नहीं हैं, चयनकर्ता किंग कोहली की टी-20 में स्थिति को लेकर दुविधा में हैं.
टीम में तेजी से कई युवा प्लेयर्स आ रहे हैं, जो टी-20 की फटाफट स्टाइल में रन बनाते हैं, पहली गेंद से चौके-छक्के उड़ाते हैं, जो कोहली के एंकर रोल वाले खेल पर भारी पड़ रहा है, खबर है कि किसी नए खिलाड़ी को भी मौका मिल सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोहली सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम की डिमांड को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं, कोहली के पास अब आखिरी मौका 22 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल 2024 ही बचा है, जहां वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए धमाकेदार प्रदर्शन कर अपने आलोचकों का मुंह बंद रख सकते हैं, हालांकि हर स्थिति में आखिरी और फाइनल निर्णय तो मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पर निर्भर होगा क्योंकि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी इस नाजुक मामले में शामिल नहीं होना चाहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया में 2022 के टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद रोहित और कोहली दोनों ने ब्रेक लेने का फैसला किया था, इसके बाद हार्दिक पंड्या को टी-20 टीम की कप्तानी सौंप दी गई थी, लेकिन अचानक दोबारा उभरी इंजरी और खराब फिटनेस के चलते ऑलराउंडर को वनडे विश्व कप के बीच से बाहर होना पड़ा और वह अबतक टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं, जिसके चलते प्लान बदलना पड़ा, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खुले मंच से रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की पुष्टि की.
हाल ही में खत्म हुए वनडे विश्व कप के दौरान जहां कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक खेल दिखाया, जो उन्हें एक टी-20 स्पेशलिस्ट ओपनर के रूप में भी सेट करता है तो कोहली अपने आजमाए और परखे हुए तरीकों पर अड़े रहे, उनकी बैटिंग स्टाइल में हमेशा की तरह वही पुराना एंकर का रोल नजर आया, जो वनडे में भले ही जरूरी है, लेकिन टी-20 में शायद फिट नहीं बैठता.