Virat Kohli
विराट कोहली, जो इन दिनों अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ फॉर्म में हैं और 3 जून को होने वाले आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले की तैयारी में जुटे हैं, अब एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। बेंगलुरु के कस्तूरबा रोड पर स्थित उनके स्वामित्व वाले One8 Commune पब और रेस्तरां के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।
बेंगलुरु की कब्बन पार्क पुलिस ने विशेष अभियान के तहत कुल 5 बार और रेस्तरां के खिलाफ कार्रवाई की है, जिनमें One8 Commune भी शामिल है। पुलिस ने पाया कि इस पब में नो स्मोकिंग ज़ोन निर्धारित नहीं था, जो सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) के उल्लंघन में आता है। पुलिस ने इस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है।
Virat Kohli
इसके अलावा, गश्त कर रही पुलिस टीम को यह शिकायत भी मिली कि पब तय समय से ज्यादा देर तक खुला हुआ है। जब पुलिस रात करीब 1:20 बजे मौके पर पहुंची, तो पाया कि पब उस समय भी ग्राहकों को सेवा दे रहा था। इस उल्लंघन के चलते पब के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब कोहली के पब के खिलाफ ऐसी कोई कार्रवाई हुई है। जुलाई 2024 में भी इसी पब के मैनेजर पर तय बंदी समय के बाद संचालन करने के आरोप में FIR दर्ज की गई थी।
One8 Commune की ब्रांचें देश के कई बड़े शहरों—दिल्ली, मुंबई, पुणे, गुरुग्राम, कोलकाता और बेंगलुरु—में मौजूद हैं। बेंगलुरु में यह रेस्तरां दिसंबर 2023 में खोला गया था।
अब देखना यह होगा कि क्या इस मामले का विराट कोहली के क्रिकेट करियर या फाइनल मैच की तैयारियों पर कोई असर पड़ेगा, या यह सिर्फ एक कानूनी प्रक्रिया तक सीमित रहेगा।