spot_img
Saturday, August 30, 2025

CGPSC की नई अध्यक्ष बनीं IAS रीता शांडिल्य…! पूर्व कार्यकारी चेयरमैन को मिली स्थायी जिम्मेदारी…राज्यपाल के आदेश से नियुक्ति…यहां देखें आदेश

रायपुर, 29 अगस्त। CGPSC : छत्तीसगढ़ सरकार ने रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की नई अध्यक्ष नियुक्त किया है। 2002 बैच...

Latest Posts

viral video: ‘हनुमान जी देखो , मेरी बात सुनो’… इस वायरल वीडियो में दिखेगा मासूम रिश्ता

रायपुर। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक छोटी मासूम बच्ची हनुमानजी के टेडी से बात करती दिख रही है। बच्ची बड़ी ही मासूमियत और भोलेपन से कहती है। हनुमान जी देखो, मेरी बात सुनो, फिर वो रावण और लंका के बारे में बातें करती है।

उसकी मासूमियत देखकर लोगों का मन प्रसन्न हो रहा है। वीडियो को लोग खूब पसंदकर रहे है। बच्ची हनुमान जी को कह रही है कि “जब आप रावण के पास गए तो उसने आपकी पूंछ में फायर लगा दी थी,  तो आपने तो लंका ही जला दी थी। आप तो बहुत ही स्ट्रॉन्ग निकले थे।” आगे की बाते वीडियो में जानने से पहले ये वीडियो देख लीजिए।

यह वीडियो दिखाता है कि बच्चों का मन कितना निर्मल होता है। उनके बीच भगवान राम और भक्त हनुमान के प्रति अटूट विश्वास और भक्ति है। बच्ची की मासूमियत और भक्ति लोगों को प्रेरित कर रही है और उन्हें भगवान के प्रति श्रद्धा भावना से जोड़ रही है।

यह वीडियो हमें यह भी सिखाता है कि भक्ति के लिए उम्र कोई बंधन नहीं होती। बच्ची की छोटी सी उम्र में भी उसके अंदर भगवान के प्रति कितनी गहरी भक्ति है, यह देखकर हमें प्रेरणा मिलती है।

यह वीडियो वायरल होने से यह भी पता चलता है कि सोशल मीडिया भक्ति और आस्था को फैलाने का एक शक्तिशाली माध्यम बन गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अपनी भक्ति व्यक्त कर सकते हैं और दूसरों को भी प्रेरित कर सकते हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.