spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Viral Video : मुंबई की सड़कों पर ‘शाही सवारी’, आवारा कुत्ते की पीठ पर बैठी बच्ची का वीडियो वायरल, लोग बोले- Z+ सिक्योरिटी वाली VIP एंट्री!

Viral Video

मुंबई की सड़कों पर हाल ही में एक अनोखा और दिल छू लेने वाला नज़ारा देखने को मिला, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लगभग 5-6 साल की बच्ची एक आवारा कुत्ते की पीठ पर बैठी नजर आती है, जैसे किसी घोड़े पर सवार हो। कुत्ता भी पूरी सहजता और स्नेह से बच्ची को लेकर सड़क पार करता है। इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक भी चलता रहता है, लेकिन बच्ची को किसी का डर नहीं। वह अपनी ‘शाही सवारी’ का पूरा लुत्फ उठाती है।

READ MORE – Women Commandos in Chhattisgarh : अपनों के लिए उठाई बंदूक, ‘दंतेश्वरी लड़ाके’ की दास्तां, जो कभी नक्सली थीं, आज बन चुकी हैं कमांडो

Viral Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची कुत्ते पर सवार होकर सड़क के डिवाइडर पर चल रही है, और उसके आसपास 6-7 अन्य आवारा कुत्ते भी चल रहे हैं, मानो उसकी सुरक्षा में तैनात हों। बच्ची एक कार चालक को हाथ से इशारा कर आगे बढ़ने को भी कहती है। यह पूरी घटना देखकर राह चलते लोग हैरान रह जाते हैं।

इस भावुक और हैरतअंगेज़ वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘bollywindow’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें कैप्शन लिखा गया है – “VIP Entry with Z+ Security।” वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे शेयर व लाइक भी किया है।

Viral Video

लोग इस नज़ारे को देख हैरान हैं कि एक आवारा कुत्ता इतने प्यार और समझदारी से बच्ची को अपनी पीठ पर बैठाकर चला रहा है। जहां अब तक आवारा कुत्तों से जुड़ी ज्यादातर खबरें डर और हमले की होती थीं, वहीं यह वीडियो इंसान और जानवर के बीच भरोसे और प्यार का एक नया उदाहरण पेश करता है।

हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो मुंबई के किस इलाके में शूट किया गया और यह बच्ची कौन है, लेकिन यह ज़रूर कहा जा सकता है कि इस ‘छोटी महारानी’ और उसके वफादार ‘डॉगी सवार’ की यह झलक लोगों के दिलों में जगह बना चुकी है।

READ MORE – Aaj Ka Rashifal 24 MAY 2025 : मीन राशि में चंद्रमा का गोचर, जानिए किस राशि के लिए शुभ और किसे रहना होगा सतर्क!

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.