Viral News : शख्स के गले में घुसा जोंक, कर रहा था खून की उल्टी, रोंगटे खड़े कर देने वाले मामले का हुआ खुलासा

Viral News : शख्स के गले में घुसा जोंक, कर रहा था खून की उल्टी, रोंगटे खड़े कर देने वाले मामले का हुआ खुलासा

Viral News

कभी-कभी मेडिकल से जुड़े कुछ ऐसे मामले सामने आ जाते हैं, जिससे लोगो के होश उड़ जाते है। वैसे आमतौर पर ऐसा होता है कि यदि कोई कीड़ा काटता है या लोगों के शरीर में घुसने की कोशिश करता है तो उन्हें पता चल जाता है और अगर उसमें भी अगर वो कीड़ा कोई जोंक हो तो फिर पता चलना लाजिमी है, पर हाल ही में वियतनाम के एक शख्स के साथ हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

दरअसल, 53 वर्षीय ये वियतनामी व्यक्ति अपने गले में होने वाली तकलीफ से काफी परेशान था और उसकी आवाज भी काफी बदल कर कठोर हो गई थी। पहले शख्स ने हो रही इस परेशानी को मामूली समझकर इग्नोर करता रहा लेकिन एक दिन थूकने पर उसके मुंह से खून निकलने लगा तो वह सकते में आ गया।

READ MORE – MAHTARI VANDANA YOJANA : खुशखबरी…… खुशखबरी…… PM नरेंद्र मोदी आज ट्रांसफर करेंगे महतारी वंदन योजना की राशि

उसने पहले आईने में देखने की कोशिश की तो गले में कोई चीज दिखाई दी। जिससे वह घबराकर डॉक्टर के पास गया। डॉक्टरों ने एक एंडोस्कोपी की जिसमें पता चला कि उसके गले में 6 सेंटीमीटर लंबा एक जोंक चिपका हुआ था। जो श्वासनली के पास ग्लोटिस के नीचे मजबूती से चिपकी हुई थी। उसे निकाला गया।

ऐसे घुसा था गले में खून चूसने वाला जोंक
इस मामले में शख्स ने डॉक्टरों को बताया कि लगभग एक महीने पहले चूहेदानी को संभालने के दौरान उसके हाथ में चोट लग गई थी, जिसके बाद उसने बिना सोचे समझे घर के बाहर से कुछ औषधीय पौधों को उठाया और उन्हें चबाने लगा। फिर उन औषधीय पौधों को चबा-चबाकर उसने पेस्ट बना लिया और उसे हाथ के घाव पर लगा लिया।

इससे उसका हाथ तो ठीक हो गया, लेकिन गले में समस्या बढ़ गई। डॉक्टरों ने बताया कि उन पत्तियों में ही जोंक छिपा हुआ होगा, जो उसके मुंह में चला गया और समस्याएं पैदा कर दी।

READ MORE – CG BREAKING: कांग्रेस महामंत्री चंद्रशेखर शुक्‍ला ने दिया इस्तीफा, और भी कई नेता छोड़ सकते है पार्टी

 

वायरल इंटरनेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स