Violence in Sambhal, Uttar Pradesh
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को हुई हिंसा में 4 युवकों की मौत हो गई। इस घटना में एसपी सहित 22 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने सांसद और MLA के बेटे सहित 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें 6 नामजाद और 2500 अज्ञात है।
जानकारी के मुताबिक, संभल तहसील में हुई हिंसा के बाद 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। इसके अलावा, नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश दिया गया है। पिछले 5 दिनों में संभल में बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है।
संभल हिसा में सांसद और MLA का बेटा गिरफ्तार
सोमवार को पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सदर विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा, पुलिस ने हिंसा से संबंधित 7 अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में 25 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसपी ने बताया की हालात को देखते हुए कल यानी मंगलवार तक इंटरनेट सुविधा बंद करने के आदेश दिया गया है। वही स्कूल आज बंद रहेंगे।