AB News

Viksit bharat Sankalp Yatra : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वर्चुअल माध्यम से देंगे छत्तीसगढ़ को कई बड़े सौगात, “विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा” की होगी शुरुवात

Viksit bharat Sankalp Yatra

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत छत्तीसगढ़ को देंगे बड़ी सौगात। करीब 34 हजार 427 करोड़ की लागत से बने 10 विकास परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

बता दें कि जिन परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास होना है, उसमें सड़क, रेलवे, कोयला, बिजली जैसे क्षेत्र शामिल है। इनमें 18,897 करोड़ की लागत वाली नौ परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 15,530 करोड़ लागत की एक परियोजना का शिलान्यास शामिल है।

Viksit bharat Sankalp Yatra

विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न योजना के हितग्राहियों से वर्चुअली जुड़ेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लिए स्टाल लगाए गए है और उनके हितग्राही भी उपस्थित रहेंगे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का यह कार्यक्रम रायपुर पश्चिम विधानसभा में सीएसईबी ग्राउंड, दक्षिण विधानसभा में बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर, ग्रामीण विधानसभा में ज्ञान प्रकाश स्कूल बीरगांव, अभनपुर विधानसभा में अग्रवाल भवन में, आरंग विधानसभा में हाईस्कूल पारागांव तथा धरसींवा विधानसभा में हाईस्कूल कुरूद सिलयारी में होगा।

Viksit bharat Sankalp Yatra

लोकार्पण कार्य 

Viksit bharat Sankalp Yatra

शिलान्यास कार्य
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ऊर्जा मंत्रालय अंतर्गत रायगढ़ में लारा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट स्टेज-2 ¼2x800MW½ का शिलान्यास करेंगे।यह परियोजना क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करेगी। यह परियोजना आस-पास के क्षेत्र में अधोसंरचना विकास (जैसे पहुंच मार्ग, जल निकासी, संचार, परिवहन सुविधाएं इत्यादि) और सामाजिक अधोसंरचना (जैसे शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली) की उपलब्धता में और सुधार करेगी।

 

Exit mobile version