Congress candidate from Raipur Lok Sabha campaigned in local train
रायपुर. कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है, प्रचार के लिए वे रायपुर से मेमो ट्रेन में सवार होकर भाटपारा पहुंचे हैं.
खास बात यह है कि, रायपुर स्टेशन में उन्होंने लाइन लगाकर टिकट खरीदा, वे आम लोगों के साथ लोकर ट्रेन में सफर करके भाटापारा पहुंचे, इस बीच उन्होंने ट्रेन में यात्रियों को कांग्रेस की गारंटी के बारे में बताया.
इसे भी पढ़े – भूपेश बघेल पर FIR दर्ज: डिप्टी सीएम अरुण साव बोले – इसका राजनीति से कोई लेना देना नही
बता दें कि रायपुर से भाटापारा स्टेशन के बीच जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं प्रत्याशी विकास उपाध्याय का स्वागत किया है, रायपुर स्टेशन में आम आदमियों के साथ टिकट काउंटर में जाकर लाइन में लगकर बलौदाबाजार जिले के भाटापारा जाने के लिए टिकट लिया.
रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने लोकल ट्रेन में किया प्रचार प्रसार..#LokSabhaElections2024 #ElectionCommission #BREAKING_NEWS @RaipurDistrict #lokaltrain #viralvideo #lokaltrain #Video pic.twitter.com/3kBdvVb2nV
— AB News. Press (@press98783) March 18, 2024
लोगों के दिलो तक पहुंचने की कोशिश की है, लोकल ट्रेन से रोज आने-जाने वाले यात्रियों के साथ चर्चा कर उनकी समस्या को सुनते हुए आम लोगों के साथ भाटापारा पहुंचे हैं.