spot_img
Friday, May 2, 2025

Raipur Road Accident : तेलीबांधा ब्रिज पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचला, चालक फरार

Raipur Road Accident रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा ब्रिज के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सुबह 5 से 6 बजे के...

Latest Posts

Vijaya Ekadashi : आज है विजय एकादशी, सुख-समृद्धि के लिए करें ये उपाय, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

Vijaya Ekadashi

हिन्दू धर्म में एकादशी व्रत भगवन नारायण का आशीर्वाद पाने के लिए रखा जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार हर महीने में 2 एकादशी और साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं। इन्हीं एकादशी में से एक है विजया एकादशी। मान्यतानुसार इस एकादशी का व्रत रखने से शत्रुओं पर विजय प्राप्ति होती है।

हिंदू धर्म में एकादशी व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है और कहते हैं कि एकादशी व्रत रखने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। फाल्गुन माह की एकादशी को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है।

Vijaya Ekadashi

यह एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है और इनकी उपासना एवं आराधना के लिए श्रेष्ठ होती है। साल 2024 में विजया एकादशी 06 मार्च 2024, बुधवार के दिन मनाई जाएगी। इस दिन एकादशी तिथि का आरंभ 06 मार्च 2024 की सुबह 06 बजकर 33 मिनट पर होगा जबकि इसका अंत 07 मार्च 2024 की सुबह 04 बजकर 16 मिनट पर होगा।
विजया एकादशी पारण मुहूर्त: 07 मार्च की दोपहर 01 बजकर 42 मिनट से शाम 04 बजकर 03 मिनट तक

अवधि :- 02 घंटे 21 मिनट

हरि वासर समाप्ति का समय :- 07 मार्च को 09 बजकर 33 मिनट पर

READ MORE – KORBA SECL NEWS : गेवरा बनेगी एशिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक, 700 लाख टन की मिली मंजूरी

Vijaya Ekadashi

पूजा विधि
विजया एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर स्वच्छ वस्त्र पहनें। फिर हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प करें और पूजा की तैयारी करें। इसके लिए सबसे मंदिर को गंगाजल छिड़ककर स्वच्छ करें और फिर भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें। विष्णु जी को चंदन का तिलक लगाकर फल, फूल अर्पित करें। विष्णु जी के साथ माता लक्ष्मी का भी पूजन अवश्य करना चाहिए और उन्हें सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए।

फिर धूप व दीप प्रज्जवलित कर मीठे का भोग लगाएं। साथ ही इस दौरान ‘ओम भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का उच्चारण करते रहें। ध्यान रखें कि इस व्रत में अन्न का सेवन करना वर्जित माना गया है और दिन भर फलाहार किया जाता है। रात्रि में भी फलाहार करने के बाद भगवान विष्णु की अराधना करें। फिर अगले दिन सुबह तुलसी में जल अर्पित करने के बाद व्रत का पारण किया जाता है।

Vijaya Ekadashi

विजया एकादशी व्रत के लाभ

सुख-समृद्धि के लिए
विजया एकादशी के दिन पूजा करते समय तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल करें। पूजा में तुलसी की पत्तियां अर्पित करते समय भगवान विष्णु के समक्ष अपने परिवार में सुख समृद्धि की कामना करें। इससे जगत के पालनहार प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

मनचाही नौकरी के लिए उपाय
यदि आप लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं और सफलता नहीं मिल पा रही है तो विजया एकादशी के दिन कलश पर आम का पल्लव रख कर इस पर जौ से भरा पात्र रखें। फिर एक दीपक जलाएं और 11 लाल फूल, 11 फल और मिठाई चढ़ाएं। इसके बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें। इससे जल्द ही मनचाही नौकरी के योग बनेंगे।

किसी कामना के लिए उपाय
यदि मन में कोई विशेष कामना है तो विजया एकादशी के दिन प्रभु श्रीराम और उनके परिवार की पूजा करें। साथ ही उनको ग्यारह केले, लड्डू, लाल फूल, ग्यारह अगरबत्ती, ग्यारह दीपक, ग्यारह खजूर और ग्यारह बादाम चढ़ाएं। इससे मन की हर कामना पूरी होती है।

READ MORE – BREAKING: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा सीट से दिया इस्तीफा

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.