Vidhan Sabha Winter Session
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक आज सत्र के अंतिम दिन में आदिम जाति कल्याण विभाग, आवास एवं पर्यावरण विभाग, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग से जुड़े लगाए गए प्रश्न पर सवाल जवाब किया जायेगा। वहीँ सदन के पटल पर पंचायती राज संशोधन अध्यादेश 2024 रखा जाएगा।
इसके साथ ही वाणिज्य कर मंत्री ओपी चौधरी आज जीएसटी की वार्षिक रिपोर्ट पेश करेंगे। इसके अलावा तीन अशासकीय संकल्प सदन में लाए जाएंगे। वही सत्र के अंतिम दिन आज सीएम विष्णुदेव साय कार्यवाही में शामिल होंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री साय सुबह 10:50 बजे विधानसभा पहुंचेंगे और कार्यवाही में भाग लेंगे।