एंटरटेनमेंट, 22 अगस्त। Videos Viral : एक पर्पल साड़ी पहने किन्नर ट्रेन में यात्रियों से पैसे मांग रही है, लेकिन असल चर्चा उसकी खूबसूरती, सौम्यता और आत्मविश्वास को लेकर है। नेटिजन्स इस किन्नर की खूबसूरती के इस कदर कायल हुए हैं कि कोई से ‘ट्रेन की क्वीन’, तो कोई उसे ‘स्वर्ग की अप्सरा’ कहकर बुला रहा है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर
@classy_boy_sahil_2k
नाम के अकाउंट से 16 अगस्त को शेयर किया गया था। महज तीन दिनों में इस क्लिप को 6 करोड़ से अधिक बार देखा गया और 15 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले। वीडियो में ट्रेन की जनरल बोगी में यह किन्नर पैसों की मांग कर रही है; एक युवक ऊपर की सीट से पैसे देकर उसकी आशीर्वाद लेता है और कैमरे की ओर देखने का निवेदन करता है, जिस पर किन्नर मुस्कुराकर कैमरे की ओर देखती है।