AB News

Bihar: पहली नजर में हुआ प्यार, दूल्हे की बहन को लेकर वीडियोग्राफर हुआ फरार

Videographer absconds with groom’s sister

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक मामला सामने आया है, जिसमें एक शादी में आया वीडियोग्राफर दूल्हे की बहन को लेकर फरार हो गया, इस घटना के सामने आने के बाद लड़की के पिता ने अहियापुर थाने शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी घर से बाजार के लिए निकली थी, इसके बाद से घर नहीं लौटी.

Bihar: पहली नजर में हुआ प्यार, दूल्हे की बहन को लेकर वीडियोग्राफर हुआ फरार

बताया जा रहा है कि 4 मार्च को गांव के एक लड़के की शादी थी, बारात दूसरे गांव जाने वाली थी. शादी के कार्यक्रम को कवर करने के लिए दूल्हे के जीजा ने गांव के वीडियोग्राफर को बुलवाया था, सब कुछ ठीक चल रहा था. इस बीच दूल्हे की बहन बाजार जाने की बात कहकर शाम को घर से निकल गई.

इसे भी पढ़े – अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर OHE पोल पर चढ़ने से युवक की मौत

रात तक जब वह घर नहीं लौटी, तो घरवाले उसे खोजने लगे, दो दिनों तक लड़की का कोई पता नहीं चला, इस बीच दूल्हे के जीजा को किसी ने बताया कि उसके गांव का ही वीडियोग्राफर उसकी साली को भगा ले गया है. तब से घरवाले लड़की को ढूंढ़ने में जुटे हुए हैं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह मामला चंदवारा घाट के दामोदरपुर इलाके का है, पीड़ित पिता कहना है कि उन्हें आसपास के लोगों ने बताया कि बेटे की शादी आया वीडियोग्राफर उनकी बेटी को बहला-फुसलाह कर अपने साथ ले गया. जिसके बाद उन्होंने आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई.

आरोपी की पहचान गोलू कुमार के तौर पर हुई है, लड़की के पिता ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की पुलिस से मांग की है. साथ ही पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, अहियापुर पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है.

Exit mobile version