Video Viral
बस्तर। छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्र बस्तर जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां स्कूल के बच्चों ने शराबी शिक्षक को जूते-चप्पलें फेंककर भगाया। बच्चों का यह गुस्सा उस वक़्त फूटा जब शिक्षक नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचा और बच्चों से गाली-गलौच करने लगा। शराबी शिक्षक पर जूते-चप्पल बरसाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना बस्तर ब्लाक के पल्लीभाटा प्राथमिक शाला की है, जहां छात्र-छात्राओं ने अपने शराबी शिक्षक को चप्पलों से मारकर स्कूल से भगाया। शिक्षक रोजाना शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आकर बच्चों से गाली-गलौच कर रहा था, जिसके बाद गुस्साए बच्चों ने अपने जूते-चप्पल से शिक्षक को मारने लगे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Video Viral
शराबी शिक्षक के इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए शराबी शिक्षक पर निलंबन की कार्यवाही की गई है। साथ ही स्कूल के सीएससी और प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।