कठुआ रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, यहां रुकी एक मालगाड़ी ढलान के कारण बिना ड्राइवर के अचानक पठानकोट की ओर चलने लगी, यह देखकर हड़कंप मच गया है, ट्रेन को होशियारपुर के ऊंची बस्सी के पास रोका गया, रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक घटना सुबह साढ़े सात बजे की है, मालगाड़ी में दो इंजन भी लगे थे.

बिना ड्राइवर के ट्रेन चलने की सूचना मिलते ही पूरे फिरोजपुर मंडल ने एक्शन लिया और जम्मू तवी लाइन के स्टेशनों पर इमरजेंसी शायरन भी बजने लगे. आनन फानन एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भी मालगाड़ी के पीछे रवाना किया गया. इसके बाद मालगाड़ी को उच्ची बस्सी में रोका गया, देखने पर पता चला कि ट्रेन का एक इंजन बंद था और दूसरा इंजन चल रहा था.
देखे वीडियो-
मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी कठुआ से होशियारपुर के ऊंची बस्सी तक 70 की रफ्तार से ढुलक रही थी, हालांकि बड़ी जद्दोजहद के बाद अधिकारियों ने मालगाड़ी को रोकने में सफलता हासिल की, जम्मू के कठुआ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी थी और उसका इंजन चालू था, इसी बीच लोको पायलट इंजन से नीचे उतर गया, इतने में मालगाड़ी बिना लोको पायलट के ही दौड़ने लगी.
अधिकारियों ने इसे पहले मालगाड़ी को पठनकोट में रोकने की कोशिश की लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली, एहतियात के तौर पर पठनकोट रेलवे स्टेशन पर लाइन को क्लीयर किया गया, इसके अलावा पठनकोट को जाने वाली सभी ट्रेनों को रोका गया, मालगाड़ी को मुकेरियां के पास भी रोकने की कोशिश की गई, यहां भी कोई सफलता नहीं मिली, इसके बाद ऊंची बस्सी के पास ट्रेन के रुकने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली.