spot_img
Tuesday, October 14, 2025

ASI Commits Suicide : दुखद खबर…! अब ASI ने खुदकुशी कर दी जान…सुसाइड नोट में IPS पूरन कुमार पर लगाए आरोप

चंडीगढ़, 14 अक्टूबर। ASI Commits Suicide : हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल में तैनात एक एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर...

Latest Posts

Vice Presidential Elections : उपराष्ट्रपति पद चुनाव की तारीख का ऐलान…! 9 सितंबर 2025 को होगा मतदान

नई दिल्ली, 01 अगस्त। Vice Presidential Elections : चुनाव आयोग ने भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की, इसके मुताबिक मतदान की तिथि (यदि आवश्यक हो)- 9 सितंबर, 2025 को होगा। वहीं नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त, 2025 है, नाम वापस लेने की तारीख 25 अगस्त है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव का परिणाम मतदान के दिन नौ सितंबर को ही घोषित कर दिया जाएगा।

सुनियोजित चुनाव प्रक्रिया

निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक मंडल की सूची अंतिम रूप में तैयार कर ली है, जिसमें लोकसभा के 542 तथा राज्यसभा के 240 सदस्य शामिल हैं। सरकार समर्थित राजग (NDA) के पास दोनों सदनों में कुल 422 सदस्य हैं, जिससे उन्हें चुनाव में स्पष्ट बहुमत प्राप्त है। अब तक बैकग्राउंड कार्य जैसे रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति (PC मोदी), चुनाव सामग्री तैयार करना, सदस्य सूची जारी करना, आदि पूरे किए जा चुके हैं।

रिक्त पद और उसके पीछे की वजह

उपराष्ट्रपति पद 22 जुलाई, 2025 को निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा स्वास्थ्य संबंधी कारण बताते हुए त्यागपत्र देने के बाद खाली हो गया। उपराष्ट्रपति का चुनाव गोपनीय मतपद्धति (Single Transferable Vote) से होगा, जिसमें निर्वाचक मंडल सदस्य प्राथमिकता के आधार पर वोट देते हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि निमंत्रण, नामांकन, परिणाम, सभी प्रक्रियाएं संवैधानिक और विधिक ढाँचे के अनुसार पूरी की जाएगी।
संक्षिप्त विवरण
पहलू विवरण
निर्वाचक मंडल लोकसभा एवं राज्यसभा (चुनावित + मनोनीत सदस्य)
बहुमत स्थितियाँ NDA के पास ~422 मतदाता (बहुमत)
नामांकन अंतिम तारीख 21 अगस्त 2025
नाम वापस लेने की तिथि 25 अगस्त 2025
संभावित मतदान दिन 9 सितंबर 2025
परिणाम घोषणा तिथि मतदान के दिन ही
रिटर्निंग अधिकारी P.C. मोदी (Rajya Sabha Secretary General)

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.