नई दिल्ली, 08 अगस्त। Vehicle Parking Dispute : बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या का मामला सामने आया है। दिल्ली के निजामुद्दीन में पार्किंग को लेकर हुमा के भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के नाम गौतम और उज्जवल हैं। दोनों सगे भाई हैं। उज्जवल ने सबसे पहले आसिफ कुरैशी पर हमला किया था। गौतम की उम्र 18 साल जबकि उज्जवल की 19 साल है।
निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में गुरुवार देर रात स्कूटी को गेट से हटाकर साइड में लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में आरोपियों ने आसिफ कुरैशी पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पार्किंग विवाद को लेकर दिया वारदात को अंजाम
मृतक की पत्नी और रिश्तेदारों का कहना है कि मामूली बात पर आरोपियों ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पत्नी ने बताया कि पहले भी पार्किंग विवाद को लेकर मेरे पति से उनका झगड़ा हुआ था। मेरे पति काम से लौटकर घर पहुंचे तो घर के सामने पड़ोसी की स्कूटी लगी हुई थी, जिसको हटाने के लिए उन्होंने पड़ोसी को कहा, लेकिन पड़ोसी ने स्कूटी हटाने के बजाय उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और तेज धारदार नुकीली चीज से उनकी हत्या कर दी गई।
आसिफ की पत्नी सैनाज कुरैशी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पहले भी पार्किंग विवाद (Vehicle Parking Dispute) को लेकर आसिफ से झगड़ा किया था। जब आसिफ घर लौट रहे थे तो उन्होंने पड़ोसी की स्कूटी घर के सामने लगी देखी। जब उसने पड़ोसियों से इसे हटाने को कहा लेकिन स्कूटी हटाने के बजाए उन लोगों ने आसिफ पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।
मृतक के रिश्तेदारों का कहना है कि आसिफ को जानबूझकर मारा गया है। उनके एक रिश्तेदार जावेद ने बताया कि पहले भी दो बार आसिफ से जानबूझकर झगड़ा किया गया ताकि उन पर हमला किया जा सके। उस पर पहले भी हमले किए गए थे।