spot_img
Tuesday, April 29, 2025

UPSC MAINS PASS : यूपीएससी मेन्स पास करने वाले छत्तीसगढ़ के छात्रों को मिलेगी 1 लाख की प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का...

UPSC MAINS PASS रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों के लिए राज्य सरकार ने एक...

Latest Posts

Varanasi House Collapsed : वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान ढहने से 1 महिला की मौत, 8 लोग मलबे में दबे, NDRF बचाने में जुटी

Varanasi House Collapsed

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार काशी विश्वनाथ मंदिर के पास काशी विश्वनाथ विशिष्ट परिक्षेत्र के येलो जोन में देर रात दो मकान ढह गए हैं। इस घटना में दो परिवार के कुल 8 लोग मलबे में फंस गए, जबकि मंदिर के लिए सुरक्षा में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गई।

इस हादसे में एक महिला की मौत भी हो गई। वही एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव में जुटी है। पांच लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने मैदागिन की ओर से विश्वनाथ मंदिर आने वाले मार्ग पर गेट नंबर 4 को बंद कर दिया है।

read more – Sheikh Hasina resign and flee from Bangladesh: बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने इस्तीफा देकर छोड़ा देश, अब देश की कमान के हाथ

जानकारी के अनुसार, वाराणसी के चौक थाना इलाके के खोआ गली चौराहे पर यह हादसा हुआ है। यहां 70 साल पुराने मकान अचानक धराशायी हो गए। यह दोनों मकान आपस में सटे थे और जर्जर हो चुके थे। जैसा की बनारस में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही थी, इसलिए इस मकान की नींव तक में पानी भर गया था।

जिसकी वजह से सोमवार की देर रात पहले एक मकान धराशायी हुआ और झटका लगने से उससे सटा दूसरा मकान भी बैठ गया।वहीं, दुकानदारों का कहना था कि जर्जर मकान को ठीक करवाने के वास्ते हम लोगों ने मंदिर प्रशासन को कई बार शिकायत पत्र दिया गया था लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हुई। कई लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा गया है। वही मंदिर जाने वाले गेट नंबर 4 को बंद कर दिया गया है, जबकि गेट नंबर 1 और 2 से एंट्री दी जा रही है।

घटना स्थल पर अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से मीडिया को भी कवरेज के लिए गली में प्रवेश करने से रोक दिया है। रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है।

read more – Bangladesh Next PM : शेख हसीना के इस्तीफे के बाद मोहम्मद यूनुस बन सकते हैं बांग्लादेश के पीएम, आइये जानते है कौन है मोहम्मद यूनुस, अब भारत पर क्या होगा असर

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.