Varanasi Dashashvamedha Ghat
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर सोमवार को गंगा आरती के समय एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी युवक की पहचान रेहान के रूप में हुई है, जो पड़ाव क्षेत्र का निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरती के दौरान रेहान का हाथ कथित रूप से एक युवती से टच हो गया था। इस पर मौजूद श्रद्धालुओं ने उसे पकड़ लिया और मंदिर के पास ले जाकर गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। घटना के बाद रेहान और उसके पिता ने दावा किया कि युवक से उसका नाम पूछकर मुस्लिम होने की वजह से हमला किया गया।
Varanasi Dashashvamedha Ghat
हालांकि, जब पुलिस ने रेहान से पूछताछ की, तो उसने स्वीकार किया कि हाथ युवती से टच होने की घटना के बाद ही झगड़ा शुरू हुआ। डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह बैड टच का मामला लग रहा है, लेकिन युवक की मौजूदगी और मंशा को लेकर जांच की जा रही है।
पुलिस को रेहान की भूमिका संदिग्ध लग रही है और अब इस मामले में एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) भी पूछताछ करेगी। एटीएस रेहान के मोबाइल और उसकी गतिविधियों की भी जांच करेगी कि वह दशाश्वमेध घाट पर आरती के समय क्यों और किस उद्देश्य से गया था।
इस घटना को लेकर सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस घटना को कानून व्यवस्था की विफलता बताया और सरकार पर निशाना साधा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का दावा कर रही है और दोषी पक्ष के खिलाफ उचित कार्रवाई की बात कह रही है।