Vaishanvi Hagawane Suicide
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP – अजित पवार गुट) के वरिष्ठ नेता राजेंद्र तुकाराम हगवणे की बहू वैष्णवी शशांक हगवणे की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। 24 वर्षीय वैष्णवी का शव उनके ससुराल में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। ससुराल पक्ष ने इसे आत्महत्या करार दिया, लेकिन वैष्णवी के परिवार ने शरीर पर मिले चोट के निशानों के आधार पर हत्या का शक जताया और पोस्टमार्टम की मांग की।
READ MORE – UP NEWS : ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंगारी से लगी भीषण आग, 200 घर जलकर राख, एक व्यक्ति झुलसा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले को और उलझा दिया है। डॉक्टर जयदेव ठाकरे और डॉक्टर एचएस टाटिया द्वारा हस्ताक्षरित रिपोर्ट में बताया गया कि मौत गर्दन पर लिगेचर संपीड़न (Ligature Compression) के कारण हुई, जो गला घोंटने की ओर इशारा करता है। इसके अलावा शरीर पर कई ब्लंट इंजरीज़ (बोथट चोटें) भी पाई गईं। इस कारण आत्महत्या की संभावना कम होती नजर आ रही है।
Vaishanvi Hagawane Suicide
इस बीच, मुख्य आरोपी राजेंद्र हगवणे और उनका बेटा सुशील हगवणे घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस ने वैष्णवी के पति शशांक हगवणे, सास लता हगवणे और ननद करिश्मा हगवणे को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 21 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया।
पुलिस उपायुक्त (DCP) पवार ने बताया कि हत्या की आशंका को ध्यान में रखते हुए केस की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस अब फॉरेंसिक रिपोर्ट, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। फिलहाल मामला हत्या और घरेलू हिंसा की संभावनाओं के बीच उलझा हुआ है और पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है।