spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Bilaspur-Itwari Express : RPF की सतर्कता से 3.37 करोड़ की तस्करी नाकाम…! सोने-चांदी के ढेर से भरा था बैग

बिलासपुरर, 14 अक्टूबर। Bilaspur-Itwari Express : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की मंडल टास्क टीम, नागपुर द्वारा 11 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया...

Latest Posts

Vacate The Bungalow : 11 जुलाई तक स्मृति ईरानी और संजीव बालियान समेत 17 पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का मिला निर्देश

Vacate The Bungalow

नई दिल्ली। मोदी 2.0 में मंत्री रहते हुए लोकसभा चुनाव हारने वाले नेताओं को 11 जुलाई तक सरकारी बंगला खाली करने के निर्देश जारी कर दिए गए है। नियम के मुताबिक सरकारी बंगला कार्यकाल समाप्त होने के एक महीने के भीतर खली करना होता है।

READ MORE – EARTHQUAKE IN KHANDWA : मध्य प्रदेश के खंडवा में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से निकले लोग, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता

17वीं लोकसभा के जो सांसद 18वीं लोकसभा का चुनाव नहीं जीत सके हैं, ऐसे पूर्व सांसदों को लोकसभा की हाउस समिति ने नोटिस जारी करते हुए, सरकारी घर एक महीने में खाली करने को कहा है। जानकारी के मुताबिक पूर्व सांसदों को 5 जुलाई और पूर्व मंत्रियों को 11 जुलाई तक सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया गया है।

Vacate The Bungalow

हारे हुए मंत्रियों में स्मृति ईरानी, अर्जुन मुण्डा, महेंद्रनाथ पांडेय, आरके सिंह, संजीव बालियान, राजीव चंद्रशेखर, साध्वी निरंजन ज्योति , अजय मिश्रा टेनी, वी मुरलीधरन, कैलाश चौधरी, निशित प्रामाणिक, सुभाष सरकार, रावसाहेब दानवे, कौशल किशोर, भानुप्रताप वर्मा, कपिल पाटिल, भगवंत खुबा, भारती पवार आदि का नाम शामिल है। इसमें मीनाक्षी लेखी जैसे नेता भी हैं जिनको टिकट नहीं मिला है। अब इन सबको नोटिस जारी कर 11 जुलाई तक सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है।

यह नोटिस शहरी विकास मंत्रालय के तहत आने वाले संपदा निदेशालय ने जारी किया है। इनके अलावा अश्विनी चौबे और वी के सिंह भी पिछली सरकार में मंत्री थे लेकिन उन्हें पार्टी ने दोबारा टिकट ही नहीं दिया। अब उन्हें भी अपना सरकारी बंगला खाली करना होगा।

तो वही पशुपति नाथ पारस ने नाराज हो कर पिछली सरकार से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन वे अभी भी सरकार बंगले में रह रहे थे। 17 वीं लोक सभा के सदस्य रहे लेकिन दोबारा चुन कर न आने वाले पूर्व सांसदों को भी लुटियन बंगला जोन से अपना सरकारी घर खाली करने के निर्देश जारी हुए है।

READ MORE – BUS ACCIDENT IN JUBBAL SHIMLA : हिमाचल प्रदेश के शिमला में HRTC की बस दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में चार लोगो की मौत

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.