AB News

Uttar Pradesh Murder Case : साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में सामूहिक हत्याकांड, बेटे ने मां सहित 4 बहनों को दी दर्दनाक मौत, जानें पूरा मामला

Uttar Pradesh Murder Case

लखनऊ। नए साल के शुरुआत में ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी घटना की खबर सामने आ रही है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक ने होटल में खूनी खेल खेला। बता दें कि लखनऊ के एक होटल में आगरा के रहने वाले युवक ने अपनी मां समेत चार बहनों की निर्ममता से हत्या कर दी।

read more – B.Ed. Teachers Lost Jobs : छत्तीसगढ़ में बीएड सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू, 2900 शिक्षकों की होगी सेवाएं समाप्त, डीपीआई ने जारी किया आदेश!!!!!

नए साल पर हुई दिल दहलाने वाली हत्याकांड से राजधानी लखनऊ दहल गई है। लखनऊ के टल शरनजीत में परिवार के पांच लोगों का शव देखकर पुलिस भी भयभीत हो गई। वहीं आरोपी बेटे 24 वर्षीय अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। और उससे पूछताछ की जा रही है।

Uttar Pradesh Murder Case

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार आगरा का रहने वाला है। वह 30 दिसंबर को लखनऊ में आए थे। उन्होंने चारबाग के पास नाका इलाके में होटल शरनजीत में कमरा बुक किया था। 31 दिसंबर की रात को मौका पाकर अरशद ने मां आसमां, 4 बहनें- आलिया (9), अक्सा (16), अल्शिया (19) और रहमीन (18) की हत्या कर दी।

 

Uttar Pradesh Murder Case

वह पूरी रात इनके शवों के पास बैठा रहा। वह 4 बहनों में सबसे बड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची है। बता दें कि हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने एक वीडियो भी बनाया। वहीं वीडियो में आरोपी ने मृत मां और बहनों को दिखाया। इस दौरान उसका बाप भी साथ में दिखाई दिया। वीडियो में उसने बस्ती के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पारिवारिक कलह हत्या का कारण

पुलिस ने आरोपी बेटे अरशद को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या करना कबूल किया है। पुलिस को उसने पारिवारिक कलह को हत्या का कारण बताया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर परिवार में ऐसा क्या झगड़ा था, जिससे उसने मां सहित चारों बहनों को ही खत्म कर दिया।

read more – BJP presidents Names Announcement : बीजेपी के नए जिला अध्यक्षों का हुआ चयन, आज हो सकती है घोषणा

Exit mobile version