US Terror Attack
न्यूयॉर्क। अमेरिकी में 24 घंटे के अंदर तीसरा दिल दहला देने वाला बड़ा हमला हुआ है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक न्यूयॉर्क के क्वींस में एक नाइट क्लब में एक हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें अब तक 11 लोगों को गोली लगने की खबर सामने आ रही है।
READ MORE – GARIABAND IED BOMB : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे को किया नाकाम, IED बम बरामद
हालांकि इसमें कितने लोगों की मौत हुई है, ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। जिस नाइट क्लब में यह घटना हुई, उसका नाम अमजूरा नाइट क्लब है। गोलीबारी बीती रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर हुई। इस घटना के बाद न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की कई यूनिट्स मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
बता दें कि इस नाइट क्लब को शहर के सबसे हाई-एनर्जी नाइट स्पॉट में से एक माना जाता है। बता दें कि न्यू ऑर्लिन्स में तेज रफ्तार ट्रक ने लोगों को रौंद दिया था, जिसमें 15 घायल हुए हैं।
इसके कुछ घंटे बाद लास वेगस में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के ठीक बाहर टेस्ला के साइबरट्रक में ब्लास्ट हुआ था। इन घटनाओं के 24 घंटे के भीतर ही यह इस साल की शुरुआत में तीसरी बड़ी घटना हुई है।