US presidential election
अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडेन दोबारा राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। इस बात का ऐलान उन्होंने एक चिट्ठी लिखकर किया। बाइडेन ने कहा कि अमेरिका और पार्टी के हित में उन्होंने यह फैसला लिया है। वो जल्द ही देश को संबोधित करेंगे और अपने इस फैसले के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
इस चिट्ठी में उन्होंने अपने कार्यकाल और इस दौरान किए गए खास कार्यों का जिक्र किया। खुद को चुनाव से अलग करने के बाद बाइडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस का समर्थन किया। आप को बता दें कि अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं।
US presidential election
इस बीच जो बाइडेन ने चुनाव नहीं लड़ने का एलान कर दिया है। इसे लेकर कई अटकले लगाई जा रही थी। खासतौर से उनके स्वास्थ्य को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे थे। यह चर्चा थी कि स्वास्थ्य कारणों से वह शायद राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ेंगे।
जिसके बाद आखिरकार उन्होंने रविवार को इन चर्चाओ पर विराम देते हुए राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया। कुछ दिन पहले रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के साथ हुए लाइव डिबेट में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से जो बाइडेन कमजोर पड़ते नजर आए थे।