US President Election 2024
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज यानि मंगलवार 05 नवंबर, 2024 को मतदान होना है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग अलग-अलग राज्यों के स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे के बीच शुरू होगी। जो भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से लेकर रात 9:30 बजे तक का समय होगा।
आपको बता दें कि वैसे तो अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कुल आठ प्रत्याशी हैं लेकिन मुख्य मुकाबला भारतीय मूल की उप राष्ट्रपति व डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला देवी हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच है। इनमें से जो भी उम्मीदवार जीतेगा, वह अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनेगा। ऐसे में पूरी दुनिया की निगाह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर है।
US President Election 2024
नया राष्ट्रपति अपने हिसाब से विदेश नीति को आकार देगा, जिसका परीणाम पूरी दुनिया पर पड़ेगा। गौरतलब है कि भारत में संघीय सरकार चुनने के लिए कई चरणों में मतदान होता है। इसके विपरीत अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए सिर्फ एक दिन का मतदान होता है।
यहां हर चार साल में, नवंबर माह के पहले मंगलवार को मतदान होता है। बता दें कि चुनाव के लिए पहले ही करोड़ों मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं और प्रारंभिक मतदान के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं। यह मतदान डाक और अन्य माध्यमों से किया जा रहा है।
US President Election 2024
कब आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग खत्म होते ही मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। काउंटिंग खत्म होने पर पॉपुलर वोट (जनता के वोट) का विजेता घोषित किया जाता है, लेकिन यह हर बार जरूरी नहीं कि जिस उम्मीदवार को सबसे ज्यादा पॉपुलर वोट मिले हैं वह वाकई में राष्ट्रपति पद का विजेता हो। क्योंकि अमेरिका में असल में राष्ट्रपति का चुनाव पॉपुलर वोट्स नहीं बल्कि इलेक्टोरल कॉलेज करते हैं। इसके अलावा कई बार ऐसा भी हो सकता है कि किसी राज्य में अनुमानित विजेता घोषित किया जा रहा हो जबकि दूसरे में वोटिंग जारी हो।
लिहाजा कई बार सटीक नतीजे आने में एक-दो दिन का समय लग जाता है। वहीं दिसंबर में इलेक्टर्स की वोटिंग के बाद 25 दिसंबर तक सारे इलेक्टोरल सर्टिफिकेट सीनेट के प्रेसिडेंट को सौंप दिए जाएंगे। इसके बाद 6 जनवरी, 2025 को कांग्रेस के संयुक्त सत्र में इलेक्टर्स के वोटों की गिनती होगी, इसी दिन उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस सदन में विजेता के नाम का ऐलान करेंगी।