US Plane Crash
वाशिंगटन। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी के रीगन नेशनल एयरपोर्ट के नजदीक अमेरिकी एयरलाइंस के विमान और यूएस आर्मी के हेलीकॉप्टर के टक्कर से एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 64 यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुख व्यक्त किया है। मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिकन एयरलाइंस फ्लाइट 5342 कंसास के विचिटा के लिए रवाना हुई थी।
इस विमान में 64 और सेना के हेलीकॉप्टर 3 लोग मौजूद थे। विमान जैसे ही एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था, तभी ट्रेनिंग मिशन पर गए ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। इस हेलीकॉप्टर में तीन अमेरिकी सैनिक सवार थे, जिनकी मौत की पुष्टि हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में अब कोई जिंदा नहीं बचा है। इसलिए अब रेस्क्यू ऑपरेशन को रिकवरी ऑपरेशन में तबदील कर दिया गया। फिलहाल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें और लैंडिंग रोक दी गई हैं।
US Plane Crash
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जताया शक
रीगन एयरपोर्ट के पास हुए भयावह हादसे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जताया दुख और उठाए सवाल। ट्रंप ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए हादसे पर अटकलें लगाईं। उन्होंने कहा, ‘हवाई जहाज अपने रास्ते पर सही जा रहा था। रात साफ थी और विमान की लाइटें जल रही थीं। ऐसे में हेलीकॉप्टर मुड़ा क्यों नहीं? कंट्रोल टावर ने हेलीकॉप्टर को निर्देश क्यों नहीं दिया, बल्कि पूछा कि क्या उन्हें विमान दिख रहा है? यह एक गंभीर स्थिति थी जिसे रोका जाना चाहिए था। यह बेहद दुखद और अस्वीकार्य है।