US Election 2024
अमेरिका। दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका को हो रहे राष्ट्रपति चुनाव के दौरान पोलिंग बूथों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से दहशत फैल गई। अमेरिका ने दहशत फैलाने का आरोप रूस के राष्ट्रपति पुतिन पर लगाया है, क्योंकि धमकी भरा मैसेज रूसी डोमेन से भेजा गया है।
जॉर्जिया में मतदान अधिकारियों ने धमकी मिलने की पुष्टि की और 2 मतदान केंद्रों को खाली करा लिया। गौरतलब है कि अमेरिका में चुनाव के लिए मतदान जारी है। कई जगहों पर रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं। अब भी कमला हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर है।
इस बीच अमेरिका में एक बड़ा हादसा टल गया है आपको बता दें कि अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप और भारतवंशी कमला हैरिस मैदान में हैं। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए जेडी वेंस मैदान में हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी ने टिम वॉल्ज़ को कैंडिडेट बनाया है। कमला हैरिस फिलहाल अमेरिका की उप-राष्ट्रपति हैं। जबकि ट्रंप, जो बाइडेन से पहले राष्ट्रपति रह चुके हैं।